गुदरी बाजार में यात्री बस पलटी, आधा दर्जन जख्मी

रून्नीसैदपुर : एन एच -77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के कोरलहिया गुदरी बाजार के समीप बस पलटने से करीब आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से जख्मी हुए. घटना मंगलवार के शाम की है.... जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर से नेउरी सिरखिरिया तरियानी जा रही यात्री बस नंबर बीआर 06 पी 9561 कोरलहिया गुदरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 6:24 AM

रून्नीसैदपुर : एन एच -77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के कोरलहिया गुदरी बाजार के समीप बस पलटने से करीब आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से जख्मी हुए. घटना मंगलवार के शाम की है.

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर से नेउरी सिरखिरिया तरियानी जा रही यात्री बस नंबर बीआर 06 पी 9561 कोरलहिया गुदरी बाजार सुरेश साह के घर के नजदीक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गयी.
इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से यात्री बस से बाहर निकल सके. बाद में सभी यात्री अपने- अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किये. महिंदवारा ओपी पुलिस दुर्घटना की खबर मिलते हीं दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त बस को जब्त कर लिया.