चाकू लगने से युवक घायल, आरोपित गिरफ्तार

चौधरी चौक पर आपसी विवाद के बाद बढ़ा तनाव

By ANURAG SHARAN | November 17, 2025 4:24 PM

प्रतिनिधि, डालमियानगर थाना क्षेत्र के चौधरी चौक पर आपसी विवाद के बाद चाकू लगने से एक युवक घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने घायल युवक को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया है. घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना पर पहुंचे डालमियानगर थाने की पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार के देर शाम थाना क्षेत्र के एस ब्लॉक निवासी शिव शंकर सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह व गोरख श्रीवास्तव के पुत्र अंकुर श्रीवास्तव नशे की हालत में चौधरी चौक पर किसी मामले को लेकर आपस में विवाद करने लगे. विवाद बढ़कर हथापाई में बदल गया. घटना की सूचना पर पहुंचे अंकुर श्रीवास्तव के बड़े भाई ने बीच बचाव का प्रयास किया. इसी दौरान मौका पाकर आरोपी मनीष कुमार सिंह ने अंकुर श्रीवास्तव पर चाकू से हमला बोल दिया. चाकू लगने से अंकुर श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. डालमियानगर थानाध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता ने बताया कि आरोपी मनीष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है