रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर युवक की मौत

रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी

By ANURAG SHARAN | September 22, 2025 3:21 PM

सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह करीब 6.44 बजे रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक शिवसागर थाना क्षेत्र के तोरनी गांव निवासी मूसा चंद्रवंसी के 25 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मृतक मध्य प्रदेश राज्य के सतना शहर में रहकर मजदूरी का काम करता था. दुर्गा पूजा में छुट्टी लेकर घर आ रहा था. सासाराम स्टेशन पर सुबह ट्रेन से उतरा था. इस दौराप उसने फुट ओवरब्रिज के बजाय रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफाॅर्म नंबर तीन से दो पर आ रहा था. उसी दौरान गाड़ी संख्या 12302 डाउन (नयी दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस) सासाराम स्टेशन डाउन लाइन से सुबह समय करीब 6:44 बजे पास कर रही थी, इसी दौरान सासाराम स्टेशन के पश्चिमी छोर पर राजधानी एक्सप्रेस से टकराने से मौत हो गयी. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है