बाइक की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक घायल

SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कांति पथ के समीप सासाराम- चौसा पथ पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

By ANURAG SHARAN | November 26, 2025 3:43 PM

प्रतिनिधि, कोचस थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कांति पथ के समीप सासाराम- चौसा पथ पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक नगर पंचायत वार्ड एक निवासी स्व चंदीप चौहान का पुत्र जितेंद्र चौहान बताया जाता है. जानकारी के अनुसार वह कांति पथ के समीप सड़क पार कर रहा था. इस दौरान बक्सर से कोचस की तरफ से तेज गति से आ रही एक बाइक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. जिससे वह बीच सड़क पर गिर गये. घटना को देखते हुए आसपास के लोगों ने दौड़कर दोनों युवकों को तत्काल से सीएससी ले गये, लेकिन, सीएचसी पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं, बाइक सवार युवक को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर गिरने के बाद जितेंद्र चौहान के माथे में गंभीर चोट लग गयी थी, इसके कारण अस्पताल जाने के पहले ही उनकी मौत हो गयी. वहीं, टक्कर मारने के बाद बाइक सवार भी गिरकर चोटिल हो गया. बाइक सवार नीतीश पटेल देवरिया (उत्तर प्रदेश) निवासी रामनरेश सिंह का पुत्र बताया जाता है. सीएचसी में सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर करते हुए बाइक सवार को हिरासत में लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है