बैंक गार्ड की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के इटिम्हां गांव स्थित पंजाब नैशनल बैंक में तैनात गार्ड की पिटाई से घायल युवक की रविवार को इलाज के दौरान बनारस के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हां गांव स्थित पंजाब नैशनल बैंक में तैनात गार्ड की पिटाई से घायल युवक की रविवार को इलाज के दौरान बनारस के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक काराकाट थानाक्षेत्र के किसुआड़ी गांव निवासी बिपिन सिंह का पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है. उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था.गौरतलब है कि 22 सितंबर को किसी बात को लेकर बैंक के गार्ड काराकाट थाना क्षेत्र के चिलहा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह ने युवक को किसी भारी वस्तु से मार दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया था. अचेत अवस्था में उसे इलाज के लिए स्थानीय व बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जहां से डॉक्टरों ने उसे बनारस रेफर कर दिया. बनारस में ही छह दिनों तक इलाज होने के बाद वह सातवें दिन जिंदगी की जंग हार गया. शव उसके पैतृक गांव पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. युवक की मौत के बाद कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने पीड़ित परिजन को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है. बताते चलें कि इस मामले में दोषी बैंक गार्ड को पुलिस ने घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
