जीएनएसयू में फिजियोथेरेपी के आइसीयू इंटरवेंशन पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
SASARAM NEWS.गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय आइसीयू इंटरवेंशन इन फिजियोथेरेपी कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गयी.
उन्नत तकनीकों का मिला प्रशिक्षण, समापन सत्र में प्रतिभागियों को बांटे गये प्रमाणपत्र
सासाराम ऑफिस.
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय आइसीयू इंटरवेंशन इन फिजियोथेरेपी कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गयी. इस कार्यशाला का उद्देश्य गहन चिकित्सा कक्ष में गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए फिजियोथेरेपी की उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो डॉ नीरज कुमार, निदेशक, डॉ अभिनिश रंजन डीन, डॉ नरेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष फिजियोथेरेपी और आयोजन सचिव डॉ विजय पठानिया की उपस्थिति में हुआ. सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के बाद शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई. पहले दिन अतिथि डॉ सुमंता घोष ने छात्र-छात्राओं को आइसीयू फिजियोथेरेपी से जुड़ी तकनीकों का प्रशिक्षण दिया. इसमें वेंटिलेटर हैंडलिंग, मरीजों की उचित पोजिशनिंग, श्वसन तकनीकें, एंबुलेटरी तकनीकें और एविडेंस-बेस्ड असेसमेंट जैसे विषय शामिल रहे. छात्रों को आइसीयू में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गयी. दूसरे दिन प्रतिभागियों को विभिन्न उन्नत श्वसन तकनीकों, मोबिलाइजेशन और असेसमेंट विधियों की जानकारी दी गयी. समारोह में कुलपति प्रो डॉ एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार आलोक प्रताप, पीआरओ भूपेंद्र नारायण सिंह, डीन डॉ अभिनिश रंजन, डायरेक्टर प्रो डॉ नीरज कुमार और विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे. समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये. कार्यक्रम का समापन आयोजन सचिव डॉ विजय पठानिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
