दशहरे पर खर्च के लिए बैंक पहुंचीं महिलाएं, लिंक फेल होने से निराश होकर लौटीं
SASARAM NEWS.बिहार ग्रामीण बैंक, दरिहट में सोमवार को महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला बिहार ग्रामीण बैंक, दरिहट में सोमवार को महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. एकाध पुरुषों को छोड़कर अधिकतर महिलाएं अपने खाते की जांच, पासबुक प्रिंट कराने और रुपये निकालने के लिए बैंक पहुंचीं. दरअसल, सरकार ने उद्यम को बढ़ावा देने के लिए जीविका से जुड़ी महिलाओं के खातों में 26 सितंबर को 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी थी. 27 और 28 सितंबर क्रमशः शनिवार और रविवार होने से बैंक बंद रहा. इसके चलते महिलाएं सोमवार को ही बैंक पहुंच सकीं. महिलाएं दशहरा पर्व पर खर्च के लिए रुपये निकालना चाहती थीं, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. बैंक अधिकारियों ने बताया कि बैंक का लिंक फेल होने के कारण लेन-देन संभव नहीं हो सका. साथ ही सोमवार के बाद बैंक में दशहरे की छुट्टी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
