किसान चौपाल में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

Sasaram News.प्रखंड क्षेत्र में आत्मा की ओर से चल रही किसान चौपाल 13 पंचायतों में आयोजन के साथ शनिवार को समाप्त हो गया. चौपाल की शुरुआत नौ जून से की गई थी.

By Vikash Kumar | June 21, 2025 9:54 PM

डेहरी नगर

.प्रखंड क्षेत्र में आत्मा की ओर से चल रही किसान चौपाल 13 पंचायतों में आयोजन के साथ शनिवार को समाप्त हो गया. चौपाल की शुरुआत नौ जून से की गई थी. जिसमें अलग-अलग विषयों पर किसानों को खेती से जुड़े व चल रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. अंतिम दिन मथुरी पंचायत के माई जी कुटिया व पतपुरआ पंचायत के भडकुडिया में किसान चौपाल का आयोजन हुआ. माई जी कुटिया पर आयोजित चौपाल में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. जिसमें आत्मा से आये बीटीएम अजय शंकर तिवारी, एटीएम अभिनव कुमार सिंह मशरूम की खेती की जानकारी दी. किसान चौपाल में किसान बीस सूत्री की सदस्य गुड़िया देवी, उषा देवी ,सुधा ,संगीता, बेबी देवी, संतरा देवी ,सविता देवी, आदि व कृषि समन्वयक संजय कुमार, हरेंद्र कुमार ,रजनीश कुमार ,रीना श्री ,ऋषिकेश उपस्थित थे. भरकुडिया में आयोजित किसान चौपाल में किसान सलाहकार अमित कुमार कृषि समन्वयक जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है