ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा नहर नग के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा

By ANURAG SHARAN | November 16, 2025 4:01 PM

सासाराम सदर.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा नहर नग के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, शहर के फजलगंज वार्ड नंबर 28 निवासी अयोध्या प्रसाद की 80 वर्षीय पत्नी गुलाबों ट्रैक के तरफ टहलने गयी थी. इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गयी. ट्रैक पर पड़े महिला के शव को देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शव को उठाकर लाया गया, आस-पास के मुहल्ले में इसकी सूचना दी गयी थी. इसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच कर उसकी पहचान की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है