आग से झुलस कर महिला की मौत

SASARAM NEWS.स्थानीय थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में सोमवार को आग से जलने के कारण एक महिला की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि महाराजगंज गांव निवासी सुभाष कुमार की पत्नी महिमा कुमारी का जला हुआ शव बरामद हुआ है.

By ANURAG SHARAN | December 22, 2025 5:53 PM

मामले को संदेहास्पद जान पुलिस कर रही है जांच, मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम प्रतिनिधि, तिलौथू. स्थानीय थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में सोमवार को आग से जलने के कारण एक महिला की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि महाराजगंज गांव निवासी सुभाष कुमार की पत्नी महिमा कुमारी का जला हुआ शव बरामद हुआ है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला जिस बिछावन पर सोई थी, उसका बिछावन भी जला है और घटनास्थल पर किरसान तेल की बदबू भी आ रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. जिसकी जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलायी गयी है. वैज्ञानिक तरीके से भी जांच की जा रही है. फिलहाल मृतका के मायके या किसी परिजन ने आवेदन नहीं दिया है .आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. पुलिस तमाम बिंदुओं पर अपने स्तर से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है