मुख्य पार्षद ने किया नवपदस्थापित थानाध्यक्ष का स्वागत

SASARAM NEWS.नगर पंचायत कार्यालय परिसर के सभा भवन में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को मुख्य पार्षद शबनम आरा ने बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

By ANURAG SHARAN | September 3, 2025 4:12 PM

नासरीगंज.

नगर पंचायत कार्यालय परिसर के सभा भवन में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को मुख्य पार्षद शबनम आरा ने बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रभारी प्रधान लीपिक रामबाबू कुमार ने उपस्थित सभी पार्षदों का परिचय कराया. मुख्य पार्षद ने कहा कि नवनियुक्त थानाध्यक्ष से सभी को शहर की सुरक्षा व्यवस्था व अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाने को ले नगरवासी आशान्वित हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी के सहयोग व प्रेम से वह अपने कार्यों का निर्वाहन करूंगा. मौके पर उप मुख्य पार्षद कलावती देवी, नगर इओ विकास कुमार, वार्ड पार्षद संतोष कुमार,आशा देवी, कृष्ण कुमार, शमशाद अहमद प्रसवी, सभी पार्षद व नगर कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है