गिरधरियां मोड़ पर जलजमाव व सड़क पर फैले कचरे से लोग परेशान

प्रखंड के मुख्य बाजार गिरधरिया मोड़ की स्थिति बेहद दयनीय है. उक्त मोड़ स्थित शिवसागर-चेनारी मुख्य सड़क किनारे बना नाला कई महीनों से जाम है

By ANURAG SHARAN | September 16, 2025 3:38 PM

शिवसागर. प्रखंड के मुख्य बाजार गिरधरिया मोड़ की स्थिति बेहद दयनीय है. उक्त मोड़ स्थित शिवसागर-चेनारी मुख्य सड़क किनारे बना नाला कई महीनों से जाम है. ऐसे में नाले का पानी मुख्य सड़क पर ही बह रहा है. बाजार के नाश्ता दुकानों का भी पानी इसी नाले में गिरता है, जो नाला जाम होने से सड़क पर बह रहा है. ऐसे में एक तो लगातार पानी बहने से मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. वहीं, सड़क पर बह रहे पानी से निकल रही दुर्गंध के कारण बाजार में आने वाले पुरुष महिलाओं को नाक बंद कर चलना पड़ता है. दुकानदारों की स्थिति ऐसी है सड़ांध के कारण किसी तरह पूरे दिन अपनी दुकान पर बैठना मजबूरी है. लगातार दुर्गंध के बीच रहने से दुकानदार कभी भी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. सड़क पर बह रहा पानी का तो उपाय हुआ नहीं, बल्कि एक नयी समस्या खड़ी हो गयी है. उक्त बाजार में सर्विस लेन के किनारे हर दिन नाश्ता, फल समेत कई तरह की दुकानें लगती है, जो दुकान बंद करने के बाद पूरा कचरा सड़क पर ही फेंक कर चल देते है. ऐसे में एनएच के सर्विस लेन के किनारे कचरे का अंबार लग गया है. स्थानीय लोग व दुकानदार कई बार इसकी शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं. लेकिन, अधिकारी हर बार टालमटोल कर देते है. इससे समस्या दिन पर दिन और जटिल होती जा रही है. गौरतलब है कि जिला के आलाधिकारियों व सरकार के मंत्रियों का आये दिन इसी रास्ते से चेनारी आना-जाना होता है. इससे इस जटिल समस्या पर उनकी निगाहें भी पड़ती है. इसके बावजूद आलाधिकारी भी इसपर कोई पहल नहीं करते. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का तो मानो इस पर कभी नजर ही नहीं पड़ती है. क्या कहते हैं लोग गिरधिरया मोड़ के समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ लड्डू शर्मा, निर्मल महतो, संजय कुशवाहा, चंद्रशेखर सिंह, अरुण कुमार सिंह आदि का कहना है कि गिरधरियां मोड़ शिवसागर का मुख्य बाजार है. यहां करीब तीन दर्जन गांव के पुरुष महिलाएं बाजार करने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन, यहां की समस्या देख अब लोग दूसरे बाजार की ओर रुख करने लगे हैं. ऐसे में परेशानी के साथ यहां की व्यवसाय भी चौपट हो रही है. क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि एनएच सड़क के किनारे फुटपाथी दुकानदारों द्वारा कचरा फेंकना गंभीर समस्या है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. ….नाले जाम होने से कई सालों से मुख्य सड़क पर बह रहा गंदा पानी सड़कों पर फेंका जा रहा दुकान का कचरा, बीमारी फैलने का खतरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है