बूथ पर समय से पहुंचें और निडर होकर करें मतदान

महिलाओं की भागीदारी पर रहा विशेष जोर

By ANURAG SHARAN | November 6, 2025 4:34 PM

फोटो-7- कंदवा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते कलाकार सासाराम ऑफिस/नोखा कंदवा ग्राम पंचायत में गुरुवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर वोटरों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम स्वीप और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने संदेश दिया कि मतदान केवल पुरुषों का अधिकार नहीं, बल्कि महिलाओं की भी समान जिम्मेदारी है. महिलाओं से अपील की कि वे मतदान दिवस पर घर से बाहर निकलें, अपने बूथ पर समय से पहुंचें और निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की ओर से ‘दस का दम’ अभियान की भी जानकारी दी गयी. यह अभियान मतदाताओं की सुविधा के लिए शुरू किया गया है, ताकि उन्हें निर्बाध और सरल मतदान का अनुभव मिल सके. नाटक के जरिये मतदाताओं को यह संदेश भी दिया गया कि वे किसी लालच, प्रलोभन या दबाव में आकर मतदान न करें. यदि ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो तुरंत नजदीकी नियंत्रण कक्ष को सूचना दें. स्थानीय लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी शेफाली ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कलाकारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. हमारा लक्ष्य है कि इस बार क्षेत्र में सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है