छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
SASARAM NEWS.दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कौशलेश कुमार के नेतृत्व में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.
प्रतिनिधि, सूर्यपुरा दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कौशलेश कुमार के नेतृत्व में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. रैली प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय से निकलकर प्रखंड कार्यालय, थाना कार्यालय और दावथ मुख्य बाजार में पहुंची. वहीं रैली में शामिल सभी छात्राएं अपनी -अपनी हाथों में विभिन्न तरह के स्लोगन लिखे हुए तख्ती लेकर चल रही थी. जिस पर लोकतंत्र जिंदाबाद, सभी छात्राएं करें गुहार, हर कोई करें मतदान, पहले मतदान फिर जलपान सहित कई अन्य नारे लगाते हुए दावथ के ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया. रैली का संचालन विद्यालय के शिक्षक चंद्रकांत दीपक कर रहे थे. मौके पर शिक्षक अभिषेक कुमार, अजय कुमार, शाश्वत, उत्तम तिवारी, रश्मि सिंह, पूनम कुमारी, शादाब अख्तर, अजीत कुमार मौर्य के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
