दिनारा में पौने चार लाख मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
POLITICAL NEWS SASARAM.द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिनारा विधानसभा क्षेत्र (210) के मतदाता 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दिनारा के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है.
मनोज कुमार सिंह, सूर्यपुरा द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिनारा विधानसभा क्षेत्र (210) के मतदाता 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दिनारा के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है.दिनारा विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन प्रखंड– दिनारा, दावथ और सूर्यपुरा शामिल हैं. यहां कुल तीन लाख 69 हजार 903 मतदाता हैं, जिनमें एक लाख 62 हजार 446 पुरुष, एक लाख 44 हजार 454 महिलाएं और तीन थर्ड जेंडर मतदाता हैं. तीनों प्रखंडों में कुल 364 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें दिनारा प्रखंड में 205, दावथ में 102 और सूर्यपुरा में 57 मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. दिनारा नगर पंचायत मतदान केंद्र और सूर्यपुरा हाइस्कूल को ‘पिंक मतदान केंद्र’ बनाया गया है, जहां मतदान कार्य की पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मियों की होगी. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. दावथ प्रखंड में अर्धसैनिक बलों की चार टुकड़ियां शुक्रवार को पहुंच चुकी हैं. पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में जवान विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वहीं, दिनारा और काराकाट विधानसभा क्षेत्रों के लिए इवीएम मशीनों और कर्मियों की ड्यूटी के लिए नटवार बाजार समिति को डिस्पैच केंद्र बनाया गया है. प्रशासन का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. दिनारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
