काव नदी से बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद
ग्रामीणों ने नदी में शव होने की सूचना दी
सूर्यपुरा.
दावथ थाना क्षेत्र के दोलाइचा गांव के पास काव नदी से एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष मनीष कुमार पंजियार ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीणों ने नदी में शव होने की सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे. नदी से शव को बाहर निकाल कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि बरामद शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि मृतक 60 प्लस के ऊपर का है. समाचार लिखने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. वहीं, काव नदी से शव मिलने की सूचना पर थाना क्षेत्र के बभनौल डीह गांव के लक्ष्मण पासी अपने परिजनों के साथ शव की शिनाख्त करने के लिए थाने पहुंचे थे. जिसने पुलिस को बताया कि मेरे पिताजी श्रीराम पासी बीते गुरुवार को घर से बाहर शौच के लिए गये थे. जो अभी तक लापता हैं. थानाध्यक्ष ने लक्ष्मण पासी को शव की शिनाख्त करने के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
