विवाद सुलझाने आये कैमूर के युवक का सासाराम में छीना वाहन, प्राथमिकी
आपसी विवाद सुलझाने के दौरान कैमूर जिले के सबार थाना क्षेत्र के अमांव गांव निवासी दिवाकर कुमार सिंह का सासाराम में 29 दिसंबर की रात साथियों ने ही फॉर्च्यूनर गाड़ी छीन ली
सासाराम कार्यालय. आपसी विवाद सुलझाने के दौरान कैमूर जिले के सबार थाना क्षेत्र के अमांव गांव निवासी दिवाकर कुमार सिंह का सासाराम में 29 दिसंबर की रात साथियों ने ही फॉर्च्यूनर गाड़ी छीन ली. इसकी प्राथमिकी नौ जनवरी 2026 को नगर थाने में दर्ज करायी गयी. दर्ज कांड संख्या 13/26 में पीड़ित ने कहा है कि वह वर्तमान में सासाराम के गजराढ़ मुहल्ले में रहता है. 29 दिसंबर को अपने मित्र अशोक कुमार व आलोक सिंह के बीच विवाद के समझौता के लिए रोहित इंटरनेशनल होटल में रात 8.30 बजे गया था. बातचीत के दौरान आलोक सिंह की ओर से आये माधव सिंह, राहुल कुशवाहा, मनोज सिंह व भाई जीतेंद्र ने मुझे और अशोक कुमार को होटल के कमरे में ले गये. चारो लोगों ने मुझे और मेरे मित्र के साथ मारपीट की. उन लोगों ने कट्टा का भय दिखा मुझसे 24 लाख रुपये में मेरी यूपी 65 एफडी 5444 नंबर की फॉर्च्यूनर को बेचने का जबरन स्टाम्प पेपर पर लिखा लिया. और मेरी गाड़ी का चाबी छिन फॉर्च्यूनर लेकर भाग गये. जबकि, विवाद अशोक कुमार और आलोक कुमार के बीच लेनदेन का था. वे लोग मेरी गाड़ी दे नहीं रहे और जान से मारने की धमकी दे रहें हैं. इस संबंध नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, मामला सासाराम से मध्य प्रदेश तक का है. जहां डॉलर की दलाली करने में 12 लाख रुपये का विवाद उठ खड़ा हुआ था. सासाराम से दो युवक डॉलर भुनाने मध्य प्रदेश गये थे. जहां से एकाउंट ट्रांसफर करने में झोल हो गया था. इसके बाद रुपये की मांग पर विवाद उठ खड़ा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
