अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
SASARAM NEWS.सासाराम के धौड़ाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी.
सासाराम से तिलौथू प्रखंड के सरैया लौट रहे थे दोनों युवक एनएच- 19 पर कंचनपुर गांव के समीप घटी घटना फोटो-2-घटना के बात ट्रामा सेंटर में इलाजरत जख्मी युवक. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण सासाराम के धौड़ाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तिलौथू प्रखंड के सरैया गांव निवासी राजेश राम उर्फ नन्हक राम के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार और विनोद गोंड के 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में पुलिस के बताया कि दोनों युवक बाइक से सासाराम किसी कार्य से आये थे. इसके बाद देर शाम अपने गांव सरैया लौट रहे थे. तभी कंचनपुर गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इस घटना में आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत एंबुलेंस से सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही धौड़ाड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की प्रक्रिया जारी है. पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन व चालक की पहचान के लिए एनएच पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.इधर, ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-19 पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. शिकायतों के बावजूद एनएच पर वाहन स्पीड कंट्रोल के लिए कारगर कदम नहीं उठाये जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
