रुद्र महायज्ञ के आठवें दिन की गयी वेदी पूजा

SASARAM NEWS.शहर के न्यू डिलियां वार्ड संख्या 21 स्थित शिव कला मंदिर परिसर में चल रहे 10 दिवसीय श्री शिव परिवार प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ व हनुमंत विश्वकर्मा प्रतिष्ठा जीर्णोद्धार के आठवें दिन सोमवार को मंत्रोच्चारण के बीच बेदी पूजन, पट्टाभिषेक और महानोवा पूजा हुई.

By ANURAG SHARAN | September 29, 2025 3:46 PM

डेहरी नगर.

शहर के न्यू डिलियां वार्ड संख्या 21 स्थित शिव कला मंदिर परिसर में चल रहे 10 दिवसीय श्री शिव परिवार प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ व हनुमंत विश्वकर्मा प्रतिष्ठा जीर्णोद्धार के आठवें दिन सोमवार को मंत्रोच्चारण के बीच बेदी पूजन, पट्टाभिषेक और महानोवा पूजा हुई. इस अवसर पर महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रही और उन्होंने श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना में भाग लिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को महाअष्टमी पूजन, बुधवार को हवन व पूर्णाहुति व गुरुवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इस रुद्र महायज्ञ का संचालन वाराणसी से आए विद्वान पंडित विनायक, अंकित, रविंद्र और कमलेश पाठक द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के अध्यक्ष अंशुल कश्यप, उपाध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी, भोला चौहान, लवकुश, मिथिलेश, विक्की गुप्ता, ओमप्रकाश, जयप्रकाश, भूपेश, दीपक, कुणाल, छोटी ठाकुर, निर्दोष पांडे और दारा यादव सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है