अपग्रेड जमोढी उच्च विद्यालय को जल्द मिलेगा अपना भवन, हुआ शिलान्यास
SASARAM NEWS.जमोढी उच्च विद्यालय के लिए वर्षों से भवन की लंबित मांग आखिरकार पूरी हो गयी. तीन करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन की आधारशीला वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्यालय के वरीय शिक्षक संजय कुमार मिश्रा ने रखी.
तीन करोड़ 21 लाख की लागत से बनेगा जमोढी प्लस टू विद्यालय का भवन
प्रतिनिधि, बिक्रमगंज/सूर्यपुरा.
जमोढी उच्च विद्यालय के लिए वर्षों से भवन की लंबित मांग आखिरकार पूरी हो गयी. तीन करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन की आधारशीला वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्यालय के वरीय शिक्षक संजय कुमार मिश्रा ने रखी. इस मौके पर कई लोगों ने काराकाट विधायक अरुण सिंह को इसके लिए धन्यवाद दिया. लोगों ने बताया कि मध्य विद्यालय को अपग्रेड कर प्लस टू तो कर दिया गया था, लेकिन भवन के अभाव में विद्यालय दो शिफ्टों में चल रहा था. तब काराकाट विधायक अरुण सिंह ने इस गंभीर समस्या को विधानसभा में उठाया, जिस पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए भवन निर्माण की स्वीकृति दी. बुधवार को उत्क्रमित विद्यालय भवन का भूमि पूजन विधायक अरुण सिंह ने किया .इस अवसर पर विधायक अरुण सिंह ने कहा कि जमोढी में विद्यालय तो था, लेकिन भवन के अभाव में बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी उठानी पड़ती थी. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ने विधायक का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.विधायक ने मौके पर मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया. इस दौरान जमोढी पंचायत के मुखिया मनोज कुमार, बीइओ रितेश कुमार, मध्य विद्यालय के प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, अयूब खान, ईश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरती कुमारी, श्वेता कुमारी, रीता कुमारी, अंशु कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
