गर्म रॉड से भतीजे को दागने के आरोप में चाचा गिरफ्तार
बड्डी थाना क्षेत्र के बड्डी गांव में आठ वर्षीय भतीजे की पिटाई करने के आरोप में चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
शिवसागर.
बड्डी थाना क्षेत्र के बड्डी गांव में आठ वर्षीय भतीजे की पिटाई करने के आरोप में चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित संतोष बैठा है. इसकी जानकारी बड्डी थानाध्यक्ष रामवृक्ष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्चे के मौसा के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी है. करीब आठ वर्षीय मासूम की मां की मौत हो चुकी है. पिता बाहर रहते हैं. वह अभाव में जीवन गुजार रहा था. भूख लगने पर बच्चा कुछ खाने की तलाश में पड़ोस के घर चला गया था. पड़ोसी की सूचना पर पुलिस बच्चे को थाने ले गयी और बाद में उसे उसके चाचा के हवाले कर दिया गया. आरोप है कि इसके बाद चाचा संतोष बैठा और चाची सीमा देवी ने बच्चे के साथ बेरहमी से पेश आते हुए लोहे की छड़ को आग में तपाकर उसके गाल, हाथ-पैर और मुंह के अंदर तक दाग दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद पीडित बच्चे के मौसा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
