यूपी पुलिस ने अकोढ़ीगोला विदेशी टोला से दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

Sasaram News.प्रयागराज के रामबाग रेलवे स्टेशन पर यात्री की बैग चोरी के मामले में जीआरपी ने विदेशी टोला से दो महिलाओ को चोरी के जेवर व कपड़े के साथ गिरफ्तार कर यूपी पुलिस अपने साथ ले गयी.

By Vikash Kumar | June 22, 2025 7:28 PM

महिलाओं पर प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से बैंग चोरी का था आरोप

अकोढ़ीगोला.

प्रयागराज के रामबाग रेलवे स्टेशन पर यात्री की बैग चोरी के मामले में जीआरपी ने विदेशी टोला से दो महिलाओ को चोरी के जेवर व कपड़े के साथ गिरफ्तार कर यूपी पुलिस अपने साथ ले गयी. घटना के संबंध में जीआरपी रामबाग रेलवे स्टेशन एसआइ सुशील कुमार यादव ने बताया कि छह जून को महिला यात्री को ट्रेन पर चढने के दौरान चोरों ने बैग गायब कर दिया. पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी जीआरपी को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी के बाद स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें चोरी के बैग को महिला ले जाती हुई दिखी. उस महिला की पहचान गोरेलाल खरवार की पत्नी सुमन देवी के रूप में हुई. उसे रामबाग रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. उस महिला से पूछताछ में बताया कि रोहतास के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के विदेशी टोला निवासी नवीन खरवार की पत्नी रीया देवी व कालिया खरवार की पत्नी मामुनी देवी उस बैग को अपनी साथ ले गयी है. उन्होंने बताया कि साथ में एसआइ मो इफरान खां, महिला कांस्टेबल साधना पांडेय व कैलाश कुमार के साथ अकोढीगोला थाना पहुंचे. स्थानीय थाना के एसआइ शानु गुप्ता व एसआइ रोहित कुमार के साथ विदेशी टोला में छापेमारी कर महिला यात्री की चोरी हुई बैग के साथ जेवरात व कपड़े बरामद के लिया गया. कांड में शामिल दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर साथ ले जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है