दरिहट सरपंच पद पर मैदान में दो प्रत्याशी, नाम वापसी की तिथि खत्म

Sasaram News.नगर प्रखंड क्षेत्र की दो पंचायतो में हो रहे उपचुनाव में दरिहट पंचायत में ग्राम कचहरी सरपंच व बरांवकला पंचायत में पंच पद के लिए हो रहे चुनाव में अंतिम दिन बुधवार को किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया.

By Vikash Kumar | June 25, 2025 9:21 PM

बरांवकला पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ

डेहरी.

नगर प्रखंड क्षेत्र की दो पंचायतो में हो रहे उपचुनाव में दरिहट पंचायत में ग्राम कचहरी सरपंच व बरांवकला पंचायत में पंच पद के लिए हो रहे चुनाव में अंतिम दिन बुधवार को किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. दरिहट पंचायत में सरपंच पद में दो प्रत्याशी रहने के कारण आमने-सामने की टक्कर है. वहीं बरांवकला पंचायत में पंच में एक प्रत्याशी रहने के कारण निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 व 25 जून को निर्धारित की गयी थी. किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. दरिहट पंचायत में सरपंच पद में दो प्रत्याशी किरण देवी व प्रिति सिंह है. बरांवकला पंचायत में पंच पद में एक प्रत्याशी सिकंदर राम है.बरांवकला पंचायत में पंच पद में एक प्रत्याशी रहने के कारण निर्विरोध निर्वाचित हो गये है.नौ जुलाई को उक्त पंचायत में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.11 जुलाई को मतों की गणना प्रखंड कार्यालय में की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है