अंग्रेजी शराब व तीन बाइक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
SASARAM NEWS.दावथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार पंजीयरा ने सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दोलईचा बाल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन बाइक को जब्त कर दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.
फोटो-37- जब्त शराब के साथ दावथ थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, सूर्यपुरा दावथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार पंजीयरा ने सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दोलईचा बाल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन बाइक को जब्त कर दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की सुबह दोलइचा बाल पर छापेमारी के दौरान पुलिस को आता देख वहां मौजूद पांच धंधेबाजों में से तीन भागने में सफल रहें. जबकि गिरफ्तार दो धंधेबाजों में परमेश्वरपूर निवासी 24 वर्षीय मंतोष कुमार उर्फ मटेलू और दूसरा दोलईचा निवासी 28 वर्षीय प्रभात कुमार को अंग्रेजी शराब 140 पीस. प्रति 750 एमएल का है. जो कुल -197.52 लीटर और तीन संदिग्ध बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य तीन धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
