30 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 30 लीटर देसी शारब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान शिवपुर गांव के बाहर खेत और नहर के झाड़ी में संचालित आधा दर्जन शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया.

By ANURAG SHARAN | October 30, 2025 5:00 PM

शिवपुर गांव में पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान प्रतिनिधि, नोखा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 30 लीटर देसी शारब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान शिवपुर गांव के बाहर खेत और नहर के झाड़ी में संचालित आधा दर्जन शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया. एसआइ विकास कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. इस सबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि शिवपुर गांव में देसी शराब बनाकर बेचे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर शराब बनाने को लेकर बनी भट्टियों को ध्वस्त किया गया है. साथ ही मौके एक हजार किलो महुआ जावा को नष्ट किया गया. इस दौरान 30 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज रमेश चौधरी उर्फ़ गब्बर चौधरी, शिवपुर निवासी और दूसरा बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी राज कुमार को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है