150 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार

SASARAM NEWS.दरीगांव थाने की पुलिस ने रविवार को कादीरगंज से 150 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

By ANURAG SHARAN | October 19, 2025 3:58 PM

सासाराम ग्रामीण.

दरीगांव थाने की पुलिस ने रविवार को कादीरगंज से 150 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. आरोपित कादीरगंज निवासी राजेश गौंड के पुत्र विकास कुमार व शहर के वार्ड नंबर 33 निवासी महेंद्र बैठा के पुत्र दारा कुमार बताया जा रहा है. इसकी जानकारी दरीगांव थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि कादीरगंज तालाब के समीप शराब की बिक्री की जा रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब की खेप को बरामद कर लिया गया. साथ ही धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है