Sasaram News : संझौली व काराकाट में 65 घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे 60 गांव

आंधी-पानी के कारण बिजली के तार-पोल क्षतिग्रस्त

By PANCHDEV KUMAR | October 5, 2025 8:56 PM

संझौली. दो अक्तूबर की रात लगभग 1:15 बजे से तेज आंधी के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आंधी-पानी के कारण संझौली, काराकाट प्रखंड के लगभग 60 गांवों के लोगों को 65 घंटे से भी ज्यादा समय तक अंधेरे में रहना पड़ा. रविवार की सुबह नौ बजे तक बारिश होती रही. बारिश से बचने के लिए लोगों को अपने-अपने घरों में दुबकने पर विवश कर दिया. लोग आकाशीय बिजली की गरज, चमक के साथ ही रही बारिश के कारण घरों कैद रहे. वहीं, दूसरे तरफ बारिश के साथ तेज आंधी की चपेट में आने से दर्जनों पोल-तार क्षतिग्रस्त हो गये. इस कारण 60 गांवों में 65 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली ऊर्जा आपूर्ति बंद रही. बिजली ऊर्जा आपूर्ति बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग सभी बिजली उपभोक्ताओं के वाटर टैंक का पानी खत्म हो गया़ मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. दूरदर्शन पर प्रदेश व देश की खबरों से लोग वंचित हो गये. जिनके घर इंवर्टर की सुविधा है, उनके घर लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए आग्रह करते देखें जा रहे थे. बिजली गुल रहने से जलापूर्ति भी बाधित रही. 65 घंटे से ठप बिजली आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर बिजली विभाग के अधिकारी से लेकर मानवबल लगे हुए रहे. बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रमोद रक्त पटेल ने बताया कि तेज आंधी व बारिश में दर्जन भर पोल तार के साथ दर्जनों इन्सुलेटर पिन पंचर हो गया है. जिसे युद्ध स्तर पर मरम्मत कर बिजली बहाल करने हर सम्भव कोशिश जारी है, उपभोक्ताओं की परेशानी समझी जा रही है. समाचार लिखे जाने शाम तीन बजे तक बिजली पोल तार की मरम्मत कार्य चल रहा था. अभियंता के अनुसार शाम पांच से छह बजे तक आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है