अखिलेश मिश्रा को दी गयी श्रद्धांजलि

नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य अखिलेश कुमार मिश्रा उर्फ लल्लू जी के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि दी गयी

By ANURAG SHARAN | October 11, 2025 3:18 PM

चेनारी.

नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य अखिलेश कुमार मिश्रा उर्फ लल्लू जी के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि दी गयी. स्थानीय चेनारी डीह स्थित उनके निवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. सैकड़ों लोगो ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया. राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौंन ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि स्व मिश्रा संघ के सक्रिय सदस्य थे. मौके पर चंद्रमौली मिश्रा, डॉ गिरीश नारायण मिश्र, विजय शंकर मिश्रा, कैलाशनंदन मिश्र, विमल पांडेय, आरपी एलौंन, डॉ गुरुचरण सिंह, मनोज पांडेय, रामपुकार पांडेय उर्फ मैन बाबा, रमेश तिवारी टाइगर, प्रदीप मिश्र, बृजभूषण पांडेय, सरोज कुमार पंकज सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है