कुशवाहा सभा भवन में स्वतंत्रता सेनानियों को दी गयी श्रद्धांजलि
Sasaram News..कुशवाहा सभा भवन में शनिवार को भवन के संस्थापकों सह स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में सम्मान कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा भवन के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने की, जबकि संचालन ट्रस्टी संरक्षक सत्यनारायण स्वामी ने किया.
सासाराम ऑफिस.
कुशवाहा सभा भवन में शनिवार को भवन के संस्थापकों सह स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में सम्मान कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा भवन के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने की, जबकि संचालन ट्रस्टी संरक्षक सत्यनारायण स्वामी ने किया. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अवकाश प्राप्त जज सच्चितानंद व नगर निगम की उप मेयर सत्यवंती देवी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद लोगों नेपुष्प अर्पित कर संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने संस्थापकों के व्यक्तित्व और उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. बताया कि वंश रोपण सिंह (नएकागांव), रामयादी सिंह (खैरा), देवशरण सिंह (बेलारी), रामजग सिंह (लखनू सराय), राजेंद्र नाथ सिंह (गोलक्ष्मी), ध्रुव नारायण सिंह (जगदेव चौक), शिवकुमार मेहता (गोयलडीह) सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने 1946 में कुशवाहा सभा भवन की स्थापना की थी. आजादी की लड़ाई के साथ ही समाज के संगठन और विकास के लिए उनका योगदान अनुकरणीय रहा है. सभा भवन के सचिव शिवकुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस अवसर पर निर्भय कुमार सिंह, दीनदयाल सिंह, बाबा लीलानंद स्वामी, स्वामी हरिहरानंद, इंजीनियर रामनाथ सिंह, इंजीनियर रामबेला सिंह, दीनानाथ सिंह, राम अवतार मौर्य, शिव कुमार मौर्य, रामनारायण सिंह, कपिल देव सिंह, रितेश कुमार, बाबू चांद सिंह, ललित कुमार सिंह, प्रज्ञा सिंह, राजेंद्र सिंह, भुवनेश्वर सिंह, अशोक सिंह, सत्यनारायण सिंह, रामेश्वर सिंह, मेघनाथ सिंह, अनिल सिंह, राजेश्वर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, शिक्षक बाबू चंद्र सिंह, सिंपल देवी, गोपाल सिंह, जगत नारायण सिंह, गीता देवी, इंजीनियर सुदामा, डॉ हरीश कुमार, भोले शंकर, किरण सिंघानिया, कपिल देव प्रसाद, जगरपाल सिंह, अजय सिंह, कामेश्वर सिंह, महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से जुड़े प्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
