जूनियर बालक कबड्डी सुपर लीग के लिए 26 दिसंबर को सासाराम में होगा ट्रायल

SASARAM NEWS.बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में जनवरी के पहले सप्ताह में जूनियर बालक कबड्डी सुपर लीग का आयोजन होने की संभावना है. जिसके लिए रोहतास जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में 26 दिसंबर को न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम खिलाड़ियों का चयन ट्रायल होगा.

By ANURAG SHARAN | December 22, 2025 7:18 PM

रोहतास, कैमूर और बक्सर जोन के खिलाड़ी होंगे शामिल, तैयारी शुरू सासाराम ऑफिस. बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में जनवरी के पहले सप्ताह में जूनियर बालक कबड्डी सुपर लीग का आयोजन होने की संभावना है. जिसके लिए रोहतास जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में 26 दिसंबर को न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम खिलाड़ियों का चयन ट्रायल होगा. खिलाड़ियों को सुबह 10 बजे तक रिपोर्टिंग करना अनिवार्य होगा. रोहतास जिला कबड्डी संघ की सचिव दिव्या कुमारी ने बताया कि इस ट्रायल में 16 से 20 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. खिलाड़ियों की जन्मतिथि 29 दिसंबर 2005 के बाद की होनी चाहिए. साथ ही ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का वजन 75 किलो या उससे कम होना अनिवार्य है. निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले खिलाड़ियों को ट्रायल में शामिल नहीं किया जाएगा. ट्रायल में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ियों को आवश्यक दस्तावेज साथ लाना होगा. उन्होंने बताया कि बिहार बालक कबड्डी सुपर लीग को कुल आठ भागों में विभाजित किया गया है. इस प्रतियोगिता के तहत रोहतास जिला का जोन बक्सर और कैमूर जिले के साथ निर्धारित किया गया है. रोहतास, बक्सर और कैमूर जिले के चयनित खिलाड़ी एक ही जोन में प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ट्रायल में चुने गये0 खिलाड़ी आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है