चौक-चौराहों पर अलाव नहीं जलने से राहगीरों को हो रही परेशानी

SASARAM NEWS.जिले में कड़ाके की ठंड के बावजूद कोचस नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो सकी है. इसके कारण सबसे अधिक परेशानी सुबह-शाम पटना, बनारस समेत अन्य गंतव्यों से आने-जाने वाले यात्रियों को होती है.

By ANURAG SHARAN | December 21, 2025 4:41 PM

फोटो-11- महात्मा गांधी चौक पर अलाव नहीं जलने से इधर-उधर भटकते राहगीर प्रतिनिधि, कोचस. जिले में कड़ाके की ठंड के बावजूद कोचस नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो सकी है. इसके कारण सबसे अधिक परेशानी सुबह-शाम पटना, बनारस समेत अन्य गंतव्यों से आने-जाने वाले यात्रियों को होती है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. नगर पैक्स अध्यक्ष सुनील द़ुबे, मुन्ना पासवान, दिलीप केसरी, लोहा सिंह, राजेंद्र तिवारी, दिनेश पाठक, कन्हैया राम, विनोद चौबे, धन्नजय शर्मा समेत अन्य लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. इससे शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके बावजूद महात्मा गांधी चौक, बस पड़ाव, सीएचसी गेट समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं हो सकी है. वहीं, इस संबंध में नगर पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर के महात्मा गांधी चौक व बस पड़ाव समेत अन्य प्रमुख जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शीघ्र ही सुनिश्चित कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है