Sasaram News : मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण नौ अक्त्तूबर से 16 तक होगा
24 हजार से अधिक चुनाव कर्मी होंगे शामिल
सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में तैयारी तेज हो गयी हैं. मतदान कार्य में लगाये जाने वाले कर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रशिक्षण कैलेंडर के अनुसार यह कार्यक्रम नौ अक्त्तूबर से शुरू होकर 16 अक्त्तूबर तक चलेगा. प्रशिक्षण का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर सासाराम में दो पालियों में किया जायेगा, ताकि सभी कर्मियों को सुव्यवस्थित तरीके से प्रशिक्षण दिया जा सके. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ओमप्रकाश लाल ने जानकारी दी कि नौ अक्टूबर को सभी मास्टर ट्रेनरों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित होगा. इसके बाद 10 और 11 अक्त्तूबर को तृतीय मतदान पदाधिकारी, 11 और 12 अक्टूबर को द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 13 और 14 अक्त्तूबर को प्रथम मतदान पदाधिकारी व 14 और 15 अक्त्तूबर को पीठासीन पदाधिकारी का प्रशिक्षण कराया जायेगा. अंत में 16 अक्त्तूबर को माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न होगा. जिला प्रशासन के अनुसार, प्रथम प्रशिक्षण चरण में कुल 24,000 से अधिक मतदान कर्मी शामिल होंगे. इनमें 5100 तृतीय मतदान पदाधिकारी, 5500 द्वितीय मतदान पदाधिकारी, 6900 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 5700 पीठासीन पदाधिकारी, 500 माइक्रो ऑब्जर्वर और 274 सेक्टर पदाधिकारी शामिल हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान प्रक्रिया, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के संचालन, वीवीपैट के उपयोग, आचार संहिता के पालन और मतदान दिवस की कार्यप्रणाली पर विशेष रूप से जानकारी दी जायेगी. प्रशासन ने सभी कर्मियों को समय पर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है, ताकि चुनाव की तैयारी सुचारू रूप से पूरी की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
