मंगरवलिया हाइस्कूल प्लस टू में एनसीसी छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण

SASARAM NEWS.क्षेत्र अंतर्गत मंगरवलिया हाइस्कूल प्लस टू के एनसीसी छात्रों को बिहार एनसीसी बटालियन 17/42 ट्रूपस सासाराम के हवलदार अभय ओम की ओर से शुक्रवार को प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

By ANURAG SHARAN | October 10, 2025 4:34 PM

प्रतिनिधि, राजपुर

क्षेत्र अंतर्गत मंगरवलिया हाइस्कूल प्लस टू के एनसीसी छात्रों को बिहार एनसीसी बटालियन 17/42 ट्रूपस सासाराम के हवलदार अभय ओम की ओर से शुक्रवार को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इसकी जानकारी देते हुए हवलदार ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत इस स्कूल में एक सौ छात्रों के एनसीसी कोर्स के लिए सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है. 66 छात्र- छात्राएं प्रशिक्षण के लिए आज मौजूद हुए हैं. शेष सभी छात्रों को कोर्स पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि एनसीसी पूरा करने वाले छात्रों को सरकार की ओर से विविध नौकरियों में छूट दी जाती है. जिससे उन्हें अपने जीवन के जंग में आगे काफी सुविधा मिलेगी. अधिक से अधिक छात्रों को इसके संपूर्ण कोर्स को पूरा करना चाहिए. प्रधानाध्यापक पिंकू शर्मा ने बताया कि एनसीसी कोर्स के माध्यम से युवाओं का चरित्र निर्माण, उनमें भाईचारा, अनुशासन, धर्म निरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस, नेतृत्व क्षमता व निःस्वार्थ सेवा आदी के भाव को पुष्ट किया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए यह गौरव का विषय है कि मंगरवलिया हाइस्कूल प्लस टू को सरकार द्वारा चयन कर इस कोर्स के लिए मंजूरी प्रदान किया गया है. यह कोर्स छात्र हित के लिए प्रशंसनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है