काराकाट का टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, सात कांडों में था फरार

थाना क्षेत्र के गच्छईं गांव का टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

By ANURAG SHARAN | January 13, 2026 4:22 PM

प्रतिनिधि, काराकाट थाना क्षेत्र के गच्छईं गांव का टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह वर्ष 2019 से सात कांडों में फरार था. उसकी गिरफ्तारी काराकाट बाजार से की गयी. गिरफ्तार अपराधी रामपुर गच्छईं गांव निवासी नागेंद्र सिंह का पुत्र विष्णु कुमार सिंह उर्फ विवेक राज है. गिरफ्तार अपराधी पर रोड क्राइम, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामलों में आरोपित है. बिक्रमगंज एएसपी सह एसडीपीओ संकेत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 12 जनवरी को सूचना मिली थी कि विवेक राज काराकाट बाजार में मौजूद है. इसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में काराकाट थानाध्यक्ष विवेक कुमार, एसआइ रोहित कुमार, डीआइयू टीम व पुलिस बल के जवान शामिल थे. छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसका आपराधिक इतिहास लंबा है और इसके खिलाफ काराकाट व नासरीगंज थाने में कई कांड दर्ज हैं. बताया गया कि वर्ष 2019 में काराकाट और नासरीगंज थाने में कांड संख्या 268/19, 320/19, 322/19, 330/19, 71/19 और 209/19 दर्ज हैं. इनमें लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट व रोड क्राइम के मामले शामिल हैं. टॉप टेन अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. छापेमारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है. एएसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है