आज 13 बेंचो के साथ लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
SASARAM NEWS.जिला व्यवहार न्यायालय में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक होगा. राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर मुकदमों के निष्पादन के लिए 13 बेंच बनाये गये हैं.
सासाराम कोर्ट. जिला व्यवहार न्यायालय में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक होगा. राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर मुकदमों के निष्पादन के लिए 13 बेंच बनाये गये हैं. जिसमें एक न्यायिक पदाधिकारी व एक अधिवक्ता को नियुक्त किया गया है. जो सुलहनीय, क्रिमिनल एवं सिविल सहित अन्य विभागों से जुड़े मामलों का आपसी समझौता के माध्यम से निष्पादन करेंगे. राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमार कृष्णदेव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों के सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. उनके बैठने, पेयजल व अन्य सुविधाओं का बखूबी ख्याल रखा गया है. अधिक से अधिक मामले निष्पादित हो, इसके लिए सभी न्यायालयों से सुलहनीय मामलों के पक्षकारों को नोटिस भी निर्गत किया गया है. बता दें कि शनिवार को जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालय स्थित सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. जिसमें मामलों का निशुल्क निष्पादन कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
