पिकअप चालक से लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के लकड़ी मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग- 319 पर दिनदहाड़े पिकअप चालक से लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पिकअप चालक से की थी लूटपाट प्रतिनिधि, कोचस थाना क्षेत्र के लकड़ी मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग- 319 पर दिनदहाड़े पिकअप चालक से लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा निवासी पीर मोहम्मद अंसारी के पुत्र सद्दाम हुसैन, संजय सिंह के पुत्र अंकित सिंह और नसीम अहमद के पुत्र फेयाज आलम उर्फ शेखू के रूप में की गयी है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गत गुरुवार को दोपहर में दिनारा से वाराणसी जा रहे पिकअप चालक को ओवरटेक कर अपराधियों ने लकड़ी मोड़ के समीप लूटपाट करने लगे. पिकअप चालक का शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. अपने आप को चारों ओर से घिरता देख अपराधियों ने भागने की कोशिश की, तभी एकत्रित भीड़ ने एक अपराधी को धर दबोचा था. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर अन्य दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं,अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व से ही गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने शुक्रवार को कागजी प्रकिया पूरी कर गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
