सड़क हादसे में कार सवार महिला समेत तीन घायल
लकड़ी मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर हुआ हादसा
पटना से वाराणसी जाने के दौरान पिकअप ने मारी टक्कर अंत्येष्टि संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे सभी लोग प्रतिनिधि, कोचस थाना क्षेत्र के लकड़ी मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर बुधवार की अहले सुबह अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उपचार के लिए सीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. सीएचसी में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास कुमार ने बताया कि घायलों में पटना जिले के कोजी निवासी अनिल कुमार की पत्नी आशा देवी, यूपी के वाराणसी निवासी बड़े लाल कुमार की पत्नी सुनिता देवी और छोटेलाल कुमार के पुत्र प्रिंस अंशु स्वामी शामिल थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग पटना से वाराणसी एक अंत्येष्टि संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
