अनियंत्रित बाइक से गिरकर तीन लड़कियां जख्मी

Sasaram News.. थाना क्षेत्र के आरा मोहनियां नेशनल हाइवे पर दिनारा ओवरब्रिज के पास बुधवार की दोपहर एक बाइक पर सवार डेढ़ साल की दुधमुंही बच्ची समेत तीन लड़कियां गिरकर जख्मी हो गयी.

By Vikash Kumar | June 25, 2025 9:16 PM

दिनारा.

थाना क्षेत्र के आरा मोहनियां नेशनल हाइवे पर दिनारा ओवरब्रिज के पास बुधवार की दोपहर एक बाइक पर सवार डेढ़ साल की दुधमुंही बच्ची समेत तीन लड़कियां गिरकर जख्मी हो गयी. जख्मियों में कैमूर के कटरा निवासी मुराली राम के डेढ़ वर्षीय पुत्री रिंकू कुमारी, संजीत राम की 8 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी व दिनारा के गोपालपुर गांव निवासी रमेश राम की 16 वर्षीय पुत्री उर्मिला कुमारी है. घटना के बाद मौके पर मौजूद एक ऑटो चालक ने तीनों जख्मी लड़कियों को इलाज के लिए दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया. जख्मी लड़कियों के परिजनों से बात हुई तो बताया कि तीनों लड़कियां दिनारा बाजार करने के लिए गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है