विज्ञापनदाता……पेंशनर समाज ने असहायों के बीच बांटे कंबल
कंपकंपाती ठंड में जरूरतमंदों को मिली राहत
फोटो-3- कंबल वितरण की तैयारी करते पेंशनर समाज के लोग
नोखा.
थाना क्षेत्र के काली मंदिर बस स्टैंड के पास स्थित श्री अंबिका सिंह कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को पेंशनर समाज की ओर से असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह व संचालन सचिव श्याम बिहारी सिंह ने किया. बढ़ती ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गये. पेंशनर समाज के राजा राम पटेल ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों को कंबल देने से एक अलग तरह की अनुभूति और आत्मिक संतोष मिलता है. समाज के सक्षम लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. कार्यक्रम में चौधरी जयप्रकाश सिंह, रामलखन सिंह, जगदीश तिवारी, केशव सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, जवाहर लाल सिंह, कशी साह, वकील सिंह, नंदू प्रसाद, संजय कुमार, शिव मंदिर राय, विंध्याचल पांडे सहित पेंशनर समाज के कई सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
