नटवारकलां में श्रमिकों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
प्रशिक्षित श्रमिकों को मिलेगा 15 हजार का औजार अनुदान और न्यूनतम मजदूरी
दिनारा.
प्रखंड क्षेत्र की तेनुअज पंचायत अंतर्गत नटवारकला सामुदायिक भवन में सोमवार को इंडस एडु ट्रेन प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी की ओर से 15 दिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि अमित राय ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भवन निर्माण से संबंधित श्रमिक मजदूरों को 15 दिनों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. एक बैच में 40 श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले श्रमिकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की गयी है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बब्लू कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए श्रमिकों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले श्रमिकों को भवन निर्माण से संबंधित औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये अनुदान के रूप में सीधे खाते में दिया जायेगा. साथ ही उन्हें 15 दिनों की न्यूनतम मजदूरी भी मिलेगी. प्रशिक्षण पूरा करने वाले श्रमिकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा, जिससे उन्हें सरकारी और निजी दोनों प्रकार के कार्यों में लाभ मिलेगा. मौके पर कड़े लाल सिंह, वीर बहादुर सिंह और मनोज महतो सहित कई अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
