पितरों का जल देने के दौरान डूबे वृद्ध का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग

डूबने के बाद 24 घंटे से लोकल गोताखोर, एसडीआरएफ टीम खोजबीन कर रही है. अब तक कही सुराग नहीं मिल सका है.

By ANURAG SHARAN | September 9, 2025 6:58 PM

इंद्रपुरी. थाना क्षेत्र के बडीहा घाट के पास सोमवार की सुबह पितृपक्ष में पितरों को जल देने गये बडीहा गांव निवासी 68 वर्षीय नंद कुमार पांडेय सोन नदी में डूब गये थे. डूबने के बाद 24 घंटे से लोकल गोताखोर, एसडीआरएफ टीम खोजबीन कर रही है. अब तक कही सुराग नहीं मिल सका है. इसको लेकर परिजन सोननदी तट पर इंतजार कर रहे हैं. वहीं, आपदा विभाग के आरा बरहरा से आये एसडीआरएफ के सात सदस्य टीम सोननदी में बड़ीहां घाट से लेकर नासरीगंज तक खोजबीन कर रही है. टीम के हवलदार राज किरण प्रसाद ने बताया कि एसडीआरएफ के सात सदस्यीय टीम में दो वोट और दो गोताखोर के अलावा पांच लोग है. गहरे पानी में झगर डालकर, पानी मंथन हिलोर कर देखा गया है. उक्त स्थल पर पहले का बालू घाट है. यहां से खनन हुआ है. इसके कारण नदी में कही गड्ढे है, तो कहीं ऊंचे हैं. पानी के बहाव में गोताखोर अंदर जा रहे है, तो टीक नहीं रहे हैं. हालांकि, खोजबीन अभी भी जारी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया एसडीआरएफ व लोकल गोताखोर को लगाया गया है. अब तक पता नहीं चला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है