अपने ही नवजात बच्चे की चोरी के मामले में महिला सिपाही गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव से दो दिन पहले अभय आजाद नामक एक व्यक्ति के गायब हुए 12 दिनों के बच्चे के मामले में पुलिस ने बच्चे की मां सिपाही नीतू कुमारी की संलिप्तता पायी है.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 10:04 PM

तिलौथू. थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव से दो दिन पहले अभय आजाद नामक एक व्यक्ति के गायब हुए 12 दिनों के बच्चे के मामले में पुलिस ने बच्चे की मां सिपाही नीतू कुमारी की संलिप्तता पायी है. इस मामले में पुलिस ने नीतू कुमारी समेत चार लोगों को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस कांड में महिला सिपाही को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. दो दिन पहले भदोखरा गांव से आधी रात में अभय आजाद का 12 दिनों का बच्चा गायब हो गया था. बच्चे के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने स्थिति को संदिग्ध पाते हुए बच्चे की मां महिला बटालियन में कार्यरत नीतू कुमारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें नीतू कुमारी की संलिप्तता पायी गयी. पुलिस ने तत्काल बच्चे की बरामदगी भी कर ली है. पुलिस ने अभय आजाद के घर की बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, जिसमें पाया गया कि आधी रात में कुछ लोग स्कॉर्पियो से आते हैं और दो लोग स्कॉर्पियो से उतरकर अभय आजाद के घर में जाते हैं. इसके बाद लाल रंग के कपड़े में लपेटे बच्चे को गोद में लेकर स्कॉर्पियो से फरार हो जाते हैं. इसके बाद अभय आजाद के छोटे भाई ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस तहकीकात में जुट गयी. इसमें बिहार पुलिस में कार्यरत बच्चे की मां नीतू कुमारी को संदिग्ध पाया गया और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में नीतू कुमारी समेत चार लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिसमें तीन लोग अज्ञात हैं. उनकी पहचान की जा रही है. क्षेत्र में लोगों द्वारा यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version