आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट के लिए 22 जनवरी से होगा आवेदन

आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स एंड साइंस को लेकर ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से शुरू होगा और 10 फरवरी तक चलेगा.

By ANURAG SHARAN | January 13, 2026 4:05 PM

कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में ले सकेंगे भाग फोटो- आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट का लोगो लगा लिया जाए. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स एंड साइंस को लेकर ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से शुरू होगा और 10 फरवरी तक चलेगा. इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता परीक्षा में जिले के कक्षा 06 से 12 तक के छात्र -छात्राएं भाग ले सकती हैं. इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन करना होगा. अभ्यर्थी भारतीय गणित और विज्ञान संघ यानी आइएमएसए की वेबसाइट www.imsaindia.org पर ऑनलान आवेदन कर सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार के पत्र के आलोक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 06 से 12 तक के अधिक से अधिक छात्रों का पंजीयन सुनिश्चित कराएं. इसमें सभी सरकारी और निजी स्कूल शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राचार्य व निजी स्कूलों के प्रबंधकों से भी अपील की गयी है कि वे छात्रों को इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि जिले के अधिक से अधिक छात्र राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा विभाग का मानना है कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ गणित और विज्ञान के प्रति रुचि को मजबूत करती हैं, जो उनके शैक्षणिक भविष्य के लिए लाभकारी साबित होंगी. डीइओ ने आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट के मुख्य उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य स्कूल के छात्र -छात्राओं में गणित व विज्ञान विषयों की प्रतिभा की पहचान करना और मेधावी छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करना है. इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को अपनी बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को निखारने का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है