करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के सोनहर गांव में बुधवार की सुबह विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दूधनाथ पासवान का 28 वर्षीय बेटा इंदल कुमार सुबह में टहलने के लिए निकला था.

By ANURAG SHARAN | September 24, 2025 4:00 PM

शिवसागर.

थाना क्षेत्र के सोनहर गांव में बुधवार की सुबह विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दूधनाथ पासवान का 28 वर्षीय बेटा इंदल कुमार सुबह में टहलने के लिए निकला था. इसी बीच गांव में सब्जी का पटवन करने के लिए खींचे गये तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पीछे से टहलने निकले गांव के अन्य ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी तो घटना की जानकारी हुई. जैसे ही उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली. घर में चीख पुकार मच गयी और गांव में सन्नाटा पसर गया. थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है