कन्या विवाह मंडप निर्माण के लिए भूमि पैमाइश पूरी

सरकारी भूमि पर बनेगा आधुनिक विवाह मण्डप

By ANURAG SHARAN | November 20, 2025 3:57 PM

2026 से लोगों को मिलने लगेगी सुविधा प्रतिनिधि, राजपुर राजपुर पंचायत में सरकार से स्वीकृत कन्या विवाह मंडप भवन निर्माण को लेकर गुरुवार को अंचलाधिकारी पिंटू कुमार ने भूमि पैमाईश करवाया. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के लिए 130 फीट लंबी और 110 फीट चौड़ी भूमि का एनओसी जारी किया जाना है. इसके लिए राजपुर बकस बाबा प्रांगण के मुख्य गेट के पूर्वी छोर स्थित 66 डिसमिल सरकारी भूमि की पैमाइश की गयी. आवश्यकता अनुरूप भूमि का एनओसी रिपोर्ट जिला कार्यालय भेज दिया गया. मालूम हो कि बकस बाबा देवस्थली में हर साल दर्जनों परिवार अपने बच्चों का विवाह संपन्न करते हैं. विवाह मंडप नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती थी. पंचायत के मुखिया के आग्रह पर सरकार ने योजना को स्वीकृति दे दी है. वर्ष 2026 से राजपुर समेत आसपास के ग्रामीणों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है