Sasaram News : नगर निगम की सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी, पानी निकालने के बहाने कचरा उठाव बंद
जोन-5 में निगम की सभी मुख्य सड़कें पर जलजमाव
सासाराम नगर. नगर निगम में जलजमाव की वजह से तीन से चार वार्डों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है, जिसे पटरी पर लाने के लिए नगर आयुक्त सहित अन्य कर्मी जोर-शोर से लगे हुए हैं. इसका फायदा जोन-5 की सफाई एजेंसी आनंद स्वच्छ प्राइवेट लिमिटेड को खूब मिल रहा है. यह एजेंसी पिछले 12 दिनों से जीटी रोड पर वार्ड संख्या-07 में सफाई का कार्य नहीं कर रही है. वहीं, इस एजेंसी के कार्य क्षेत्र में आनेवाली कई अन्य सड़कों पर जलजमाव है. इस वजह से उन सड़कों की सफाई नहीं हो रही है. इसके बावजूद भी सूखे क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था मजबूत नहीं है. बुधवार को इस एजेंसी के कार्यों की जांच करने के लिए वार्ड संख्या-07 के पार्षद अमित कुमार ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि मेरे वार्ड में पुरानी जीटी रोड की साफ-सफाई इस एजेंसी के जिम्मे हैं. लेकिन, पिछले 27 सितंबर से इस सड़क पर साफ-सफाई और कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. इसलिए नगर आयुक्त से आग्रह है कि वह इस एजेंसी के कार्यों की जांच कर कार्रवाई करते हुए राशि की भुगतान में कटौती करें. अब भी जीटी रोड पर बह रहा पानी बारिश होने के चार दिन बाद भी नगर निगम के वार्ड संख्या-14, 16 और 17 जलजमाव से प्रभावित हैं. इन वार्डों में रहनेवाले लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल है. नगर निगम इन क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए कई पंपिंग सेट लगाया हुआ है. फिर भी जीटी रोड पर न्यू एरिया मोड़ से लेकर माइको तक पानी इसपार से उसपार जा रहा है. स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज भी इस पानी को निकालने में सहयोग नहीं कर रहा है. इसके अलावा एसपी जैन कॉलेज रोड पूरी तरह जलमग्न है. इन सड़कों की सफाई की जिम्मेदारी जोन-5 की सफाई एजेंसी के जिम्मे है. लेकिन, सड़क का पानी नाले में जाने के लिए बने गढ्ढे बंद है, जिसकी वजह से पानी सड़क पर जमा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
