मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए नियुक्त किये गये आठ मजिस्ट्रेट

प्रखंड क्षेत्र के 69 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र मॉनीटरिंग व विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर आठ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नियुक्त

By ANURAG SHARAN | November 5, 2025 5:12 PM

अतिरिक्त पुलिस बल व सभी मजिस्ट्रेट वाहनों का खोला गया लाॅक बुक प्रतिनिधि, राजपुर प्रखंड क्षेत्र के 69 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र मॉनीटरिंग व विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर आठ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं. विधि-व्यवस्था की कमान संभाल रहे अंचलाधिकारी पिंटू कुमार ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए सरकार की तरफ से सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स की एक कंपनी मिली हुई है. इसको लेकर स्थानिय पुलिस के सहयोग से एरिया डोमिनेशन लगातार किया जा रहा है. शराब निर्माण व कारोबार के विरुद्ध छापेमारी हो रही है. चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. वाहन कोषांग गठित करते हुए सीएपीएफ, स्थानिय प्रशासन एवं सभी नव नियुक्त मजिस्ट्रेट वाहनों का लाॅक बुक खोल दिया गया है. सभी मजिस्ट्रेट के साथ नियुक्त पुलिस बल प्रतिदिन क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था की मॉनीटरिंग व जांच करें. उन्होंने बताया कि सीएपीएफ ने अपने ठहराव स्थल पर रखने खाने की सुविधाओं को लेकर कुछ शिकायत की है. इसको चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय स्थित ठहराव स्थल का निरीक्षण करते हुए समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है