हजरत भोला शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 756वां उर्स मुबारक शुरू
SASARAM NEWS.शहर के मुहल्ला चिकटोली स्थित दरगाह हजरत भोला शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 756वां उर्स मुबारक पूरे अकीदत और शान के साथ शुरू हो गया है, जो 19 अक्तूबर तक चलेगा.
19 अक्तूबर तक चलेगा जश्न-ए-उर्स, देशभर से पहुंच रहे हैं उलेमा और शायरे इस्लाम, आज अमन और भाईचारे का दिया जायेगा संदेश प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस. शहर के मुहल्ला चिकटोली स्थित दरगाह हजरत भोला शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 756वां उर्स मुबारक पूरे अकीदत और शान के साथ शुरू हो गया है, जो 19 अक्तूबर तक चलेगा. दरगाह परिसर में चारों ओर सजावट, रोशनी और इत्र की खुशबू फैली हुई है. परिसर में लगातार अकीदतमंदों की आमद जारी है. उर्स की शुरुआत विगत गुरुवार को नमाज-ए-ईशा के बाद मजार-ए-मुबारक के गुस्ल-ए-पाक से हुई. उसके बाद फजर की नमाज के बाद कुरआन-ख्वानी की गयी, जबकि शुक्रवार की शाम नमाज-ए-मगरिब के बाद चादरपोशी और रात में लंगर तकसीम किया गया. वहीं शनिवार की रात फैजाने भोला शहीद कॉन्फ्रेंस और जश्न-ए-दस्तार-ए-हिफजुल-कुरआन का आयोजन होगा, जिसमें हजरत मौलाना अब्दुल हफीज साहब किब्ला (मुबारकपुर, यूपी), हजरत मौलाना डॉ जौहर मियां साहब किब्ला (गोपालगंज, बिहार), हजरत मौलाना मुबारक हुसैन चतुर्वेदी (भभुआ, बिहार), हजरत मौलाना साकिब उल कादरी (बनारस, यूपी) समेत देशभर के कई नामचीन आलिम और शायर शरीक होंगे. उनकी मौजूदगी से दरगाह का माहौल इल्म और इश्क-ए-रहमत से सराबोर रहेगा. उसके बाद सुबह 4:30 बजे गुलपोशी का सिलसिला शुरू होगा. इस संबंध में दरगाह मदरसा शाहिदिया के मोहतमिम सह दरगाह कमेटी के प्रबंधक हाफिज मो सुल्तान अहमद और नायब मोहतमिम हाफिज मो मुशाहिद रजा हबीबी ने बताया कि उर्स में रोजाना हजारों अकीदतमंद हाजिरी लगा रहे हैं. दूर-दराज से लोग परिवार समेत पहुंच रहे हैं. लोग मजार-ए-मुबारक पर फूल, चादर और अगरबत्ती पेश कर अमन, खुशहाली और सलामती की दुआ मांग रहे हैं. प्रशासन की ओर से दरगाह परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई, पेयजल, सड़क और नाला मरम्मत के साथ-साथ विधि-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी हो रही हैं. जगह-जगह प्रकाश की व्यवस्था की गयी है और महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश मार्ग बनाये गये हैं. दरगाह कमेटी ने बताया कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है और उम्मीद जतायी कि यह उर्स मुबारक हमेशा की तरह अमन, एकता और भाईचारे का संदेश देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
