पारा लीगल वाॅलेंटियर का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में मिल रही ट्रेनिंग

By ANURAG SHARAN | December 15, 2025 4:13 PM

बाल संरक्षण व किशोर न्याय की मिलेगी व्यावहारिक जानकारी न्याय तक आम लोगों की पहुंच मजबूत करने पर जोर फोटो- 7- प्रशिक्षण में शामिल अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में नारायण विधि संकाय व पैरवी के संयुक्त तत्वावधान में पारा लीगल वाॅलेंटियर के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विधि के छात्र-छात्राओं के साथ समुदाय के लोगों को न्याय प्रणाली, किशोर न्याय व बाल संरक्षण से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी प्रदान करनी है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित की जा सके. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो कुमार आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राएं और समुदाय के लोग एक-दूसरे के अनुभवों से सीख सकते हैं. ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आम नागरिकों को न्यायिक प्रक्रिया से जोड़ने में सहायक होते हैं. साथ ही न्याय तक उनकी पहुंच को मजबूत करते हैं. पारा लीगल वाॅलेंटियर समाज और न्याय व्यवस्था के बीच सेतु का कार्य करते हैं. नारायण विधि संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सरोज ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बालकों के संवैधानिक अधिकारों, किशोर न्याय अधिनियम और बाल संरक्षण को विशेष प्राथमिकता दी जानी चाहिए. समाज में न्याय की स्थापना केवल कानून बनाने से नहीं, बल्कि प्रशिक्षित और संवेदनशील पारा लीगल वॉलेंटियर के माध्यम से संभव है. पैरवी के प्रतिनिधि दीनबंधु वत्स ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी प्रकार का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. इस वर्ष प्रतिभागियों को दो और चरणों में प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि उनकी समझ और कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके. उन्होंने कहा कि निरंतर प्रशिक्षण से वालंटियर जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य कर सकेंगे. प्रशिक्षण में किशोर न्याय कानून, बाल संरक्षण प्रणाली, कानूनी सहायता की प्रक्रिया और समाज में जागरूकता फैलाने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम में मानवाधिकार कार्यकर्ता संतोष उपाध्याय की भी गरिमामयी उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है