ट्रैक्टर ने स्कूटी चालक को रौंदा, युवक की गयी जान

Sasaram News.अकोढ़ीगोला-राजपुर पथ पर केशो बिगहा गांव के पास गुरुवार की शाम ट्रैक्टर ने स्कूटी चला रहे एक युवक रौंद दिया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Vikash Kumar | June 26, 2025 8:46 PM

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ा, चालक फरार

अकोढ़ीगोला.

अकोढ़ीगोला-राजपुर पथ पर केशो बिगहा गांव के पास गुरुवार की शाम ट्रैक्टर ने स्कूटी चला रहे एक युवक रौंद दिया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि स्कूटी सवार एक अन्य युवक को मामूली चोट आयी है. मृतक नासरीगंज थाना क्षेत्र के सोबेया गांव निवासी जनेश्वर राम का 18 वर्षीय बेटा मुन्ना राम बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुन्ना स्कूटी पर अपने चचेरे भाई राजन कुमार को बैठा कर डेहरी रेलवे स्टेशन जा रहा रहा था. इसी दौरान केशो बिगहा गांव के पास पीछे से एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी पर सवार दूसरा युवक कुछ दूरी पर फेंका गया. जिसे मामूली चोटे आई. वहीं स्कूटी चला रहे युवक को रौंदते हुए ट्रैक्टर भागने लगा. हालांकि, ग्रामीणों को पीछा करते देखकर ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सासाराम भेजा जा रहा है. घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है